कौन ऋतु सर्वोत्तम है ? | akbar birbal stories in hindi

Rate this post

अकबर बीरबल की कहानियां
बीरबल

एक दिन बादशाह राजकीय कामों से अवकाश पाकर अपने दर्बार में बैठे थे। इधर उधरकी बातें भी हो रही थी। तब बादशाह ने पूछा-गर्मी, बर्सात, जाड़ा, हेमन्त, शिशिर और बसन्त इन छहों ऋतुओं में सर्वोत्तम ऋतु कौन है ?”


दरबारियों ने अपनी अभिरुचि के अनुसार किसी ने कुछ और किसी ने कुछ बतलाया, परन्तु उनका मतैक्य न हुआ। तब बादशाह बीरबल से पूछे-“बीरबल ने तुरत उत्तर दिया-“पृथ्वीनाथ ! पेट भरों को सभी ऋतुवें अच्छी होती हैं, भूखों के लिये एक भी नहीं  यानी सभी बुरी होती हैं।”

ये भी जाने : कुछ भी नहीं बचा | akbar birbal stories in hindi


Leave a Comment