Forex Trading क्या होता है, Forex Trading में निवेश कैसे करें?
यूँ तो पैसे कमाने के तरीके होते है, पर पैसे कमाने के एक सबसे खास तरीका है पैसे से पैसे कमाना। जिसे इंग्लिश में Investing और हिंदी में निवेश कहा जाता है। ये सभी पैसे Investor लोग Financial Market में लगाते हैं। निवेश करना का सबसे अच्छा बात यह है की लोग इसमें Passive Income को Generate करते हैं।
मतलब किसी इंसान ने किसी Assets में पैसे लगाए और अगर भविष्य में उस Assets की Value Market में बढ़ जाती है तो निवेशक की पैसे की भी Value बढ़ जाती है और उन्हें अच्छा Returns देखने को मिलता है। हालाँकि इसमें फायदे होने के साथ – साथ Risk भी रहता है की निवेशक के पैसे का Loss भी हो सकता है।
Financial Market में निवेश कैसे करें?
ऐसे में यह फैसला करना निवेशक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है की किस Market के Assets Value में पैसे लगाना चाहिए। आपको बता दें की Financial Market में तीन तरह के Market की होती है, जो की कुछ इस प्रकार से निचे लिखी हुई है –
⦁ Equity Market
⦁ Commodity Market
⦁ Currency Market
Equity Market क्या होता है?
Equity Market को हिंदी में शेयर बाजार भी कहा जाता है, जिसमे निवेशक यानी निवेश करने वाले अपने – अपने पैसे Compani में लगाते हैं, और बदले में उन्हें Company का Share मिलता है।
Commodity क्या होता है?
फिर दूसरा होता है Commodity Market जिसमे निवेशक अपना पैसा Commodity (वश्तु) में लगाते हैं, जैसे की Gold, Silver, Copper, Aluminium इत्यादि।
Currency Market क्या होता है?
और फिर तीसरा होता है Currency Market जिसमे निवेशक अपना पैसे Dollar और INR में निवेश करते हैं। यानी यहाँ पर निवेशक Dollar और INR जैसे Currency में Trade करते हैं।
हालाँकि भारत में Currency Market के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्यूंकि इसमे Risk और Returns दोनों ही शेयर बजार की तुलना में बहुत ही कम है।
Currency Market की Size कितनी है?
पर आपको बता दे की पूरी दुनिया में Currency Market / Forex Market की जो Size है, वो लगभग 05 Trillian US Dollar है।
आपको यह जानकारी हैरानी होगी की Currency Market की Size इतनी बड़ी है की अगर NYSE और BSE की Stock Marke की Size को भी Add कर दिया जाए तो भी Currency Market बड़ी ही रहेगी।
एक Report के अनुसार यह बतलाया गया है की पुरे महीने में Bombay Stock Exchange Trade करता है उतना एक दिन में Currency Market Trade करता है।
Stock Market में और Currency Market में क्या अंतर् है?
आम तौर पर Stock Market में Investment Value के 5X से लेकर 10X ज्यादा मिलती है। इसका मतलब यह है की अगर निवेशक के पास 100 रुपया है तो वह 500 रुपया से लेकर 1000 रुपया का शेयर खरीद या बेच कर ट्रेड कर सकता है। पर वही Currency Market में ये Margin बहुत ज्यादा, यानी 30X तक मिलती है।
Share Market में Risk बहुत ही ज्यादा होता है, कई बार ऐसा होता है की Share Market में एक दिन में ही Share 10% तक गिर जाते हैं। पर वही इसमें Risk बहुत ही कम होती है। क्यूंकि इसमें Volatility यानि उतार – चढ़ाव बहुत ही कम होता है।
अपने भी यही देखा होगा की Dollar की Value बहुत ही धीरे – धीरे बढ़ रही है, हालाँकि इसमें गिरावट भी देखने को मिलता है पर बहुत ही कम गिरावट देखने को मिलता है। यह गिरावट कुछ पैसो में होते है। यानी इसमें गिरावट 1%, 1.5%, 0.5% तक देखने को मिलता है।
Currency Market में Trade किस Currency से करते हैं?
Forex Trading / Currency Trading में यूँ तो कई प्रकार से Trading की जाती है, जैसे लोग अलग – अलग Currency के हिसाब से Trading कर सकते हैं। पर ज्यादतर लोग USD में ही Trade करते हैं। जैसे में Dollar VS Indian Rupees या फिर YEN VS Dollar इत्यादि।
उसी प्रकार से हम भारतीय लोग है तो हम लोग को भारत के Economics के बारे में जायदा मालुम है तो हम लोग को अपने देश और अन्य किसी एक देश की Economic को समझ कर Trade करना चाहिए।
आइये हम आपको Forex Trading / Currency Market को एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिये आपके पास एक लाख रूपये है, अब एक लाख रूपये लेकर आप अमेरिका जाना चाहते हैं तो अमेरिका में रुपया तो चलता नहीं है।
तो ऐसे में आपको रूपये को डॉलर में Exchange करवाने होते हैं। अब मान लेते हैं की Exchange में आपको 74 रूपये के एक डॉलर मिलते हैं। तो ऐसे में आपको एक लाख रूपये के 1351 डॉलर मिलेंगे।
अब मानते हैं की आपने अमेरिका में कुछ साल का समय बिताया और फिर अमेरिका से वापस आते हैं तो हो सके आपको 1351 के बदले में एक लाख रूपये से ज्यादा मिल सकते हैं।
वो ऐसे हो सकता है क्यूंकि डॉलर की Value बढ़ जाती है तो आपके रूपये में ज्यादा पैसे मिलते हैं। तो दोस्तों इस तरह से Forex Trading / Currency Market कार्य करती है।
अब सवाल यहाँ पर आते हैं की हम लोग Forex Trading / Currency Market में कैसे Trade करें। तो आइये इस बात को जानते हैं की कैसे आप Forex Trading / Currency Market में कैसे निवेश करते हैं।
Forex Trading / Currency Market में कैसे निवेश करें?
Forex Trading में निवेश करने के लिए आपको Third – Party Application की मदद ले कर निवेश कर सकते हैं। Forex Trading में निवेश करने के लिए आपको Online Website या Application की मदद लेनी पड़ेगी। आप किसी भी एक Application में Account खोलवा कर पैसे निवेश कर के Forex Market में Trading कर सकते हैं।
हालाँकि Currency Market में Trading करने के लिए सबसे Best Platform है OCTA FX. आपको बता दें की Forex Trading के लिए सबसे OCTAFX सबसे Best Platform है, क्यूंकि इसे Nigeria’s Best Forex Broker का Award मिला है। इसके अलावा भी Best CFD Broker Asia Pacific, Best Cryptocurrency Broker का Award मिला है। इसके अलावा भी अन्य अवार्ड मिला है।
OCTAFX में Trading करने के क्या फायदे होते हैं?
OCTAFX में जैसे ही आप Account खोलवायेंगे, वैसे ही आपको 5000 US Dollar Testing के लिए दिया जाएगा, उसमे आप Testing के लिए इन US Dollar का इस्तेमाल कर के Trading करना सिख सकते हैं। और एक बार जब आप सिख जाए तो फिर न्यूनतम 20 Dollar से निवेश करना Start कर सकते हैं।
आपको बता दें की OCTAFX से आप किसी भी Platform से जैसे Android Mobile में, Computer में, IOS Device के Browser इत्यादि में Trading कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको बहुत सारे Resources और Tutorials मिलेंगे जो आपको Forex Trading कर सकते हैं।
Forex Trading में पैसे क्यों डूब जाते हैं?
बहुत से लोग ऐसा बोलते हैं की Forex Trading में पैसा लगाने से इसमें पैसा डूब जाते हैं, ऐसा सही भी है पर यह इसलिए होता है की क्यूंकि उन्हें Forex Trading में Knowledge नहीं होता है। इसलिए निवेश करने से पहले इसका अच्छे से Knowledge लेना बहुत ही जरुरी है।
आपको बता दें की Forex Trading में Money Add करने के लिए आप UPI या फिर Debit Card की मदद ले सकते हैं। हालाँकि Forex Trading में आपको Account खोलवाने के बाद E-Kyc करवाना जरुरी है। आप User ID की मदद से इस Platform के अंदर Login कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों आपको बता दें की Forex Trading एक बहुत ही Risky Investment भी हो सकता है अगर इसके बारे में अच्छे से Knowledge ना हो। ऐसे में कभी भी Forex Trading में पैसा लगाने से पहले आप Currency Market के बारे में यह अच्छे से जान लीजिये की यह कैसे काम करती है। दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल हो Forex Trading से संबंधित तो आप हमे Comment कर के पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।