slogans on traffic rules in hindi, slogans on road safety in hindi, slogan on road safety in hindi, slogan of road safety in hindi, slogan for road safety in hindi, sadak suraksha slogan in hindi, road safety slogans hindi, road safety slogans and posters in hindi, सड़क सुरक्षा पर पोस्टर, सड़क सुरक्षा पर स्लोगन
सड़क सुरक्षा क्या है? (what is road sefety)
सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। सड़क यातायात सुरक्षा हेतु घटनाओं को देख कर रणनीति बनाई जाती है। वर्तमान में सड़क के आस पास के माहौल को देख कर वाहन की गति आदि तय किया जाता है।
यह जानकारी विकिपीडिया से ली गयी है अधिक पढ़ने के लिए क्लिक करें
सड़क सुरक्षा पर बेहतरीन नारे (Hindi slogans on road safety)
सड़क सुरक्षा नियमों को है अपनाना
कभी भी वाहन तेज नहीं चलाना।
हेल्मेट पहनना है जरुरी
तभी रहेगी सुरक्षा पूरी
जहाँ भी हो ट्रैफिक का जनजाल
कभी न करें मोबाईल फोन का इस्तेमाल
सड़क नियमों का पालन है जरूरी
सयंम से चलें कहीं जिंदगी न रह जाये अधूरी
जिंदगी का सफर यूँ ही चलता रहेगा
अगर तू वाहन पर सयम से चलता रहेगा।
अनमोल है यह जिंदगी बड़ी
आराम से चलो जल्दी की क्या है पड़ी
अगर हो मोटरसाइकिल पर 2 से अधिक सवारी
अगर दुर्घटना हुई, तो गलती यह तुम्हारी
जान लो सड़क सुरक्षा नियम सभी
हंसी ख़ुशी रहेगी जिदंगी तभी
मत करो मस्ती
जिंदगी नहीं है सस्ती
सड़क सुरक्षा नियमों का करें सम्मान
न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान
सड़क सुरक्षा नियम जिम्मेदारी हमारी
इन्हे जानने में न करो लापरवाही
सच्चे नागरिक का धर्म यही है
जो सड़क सुरक्षा नियम माने समझदार वही है।
नशे में गाड़ी नहीं चलाना है
सच्चे नागरिक का धर्म निभाना है
18 से कम वाले वाहन न चलाएं
पहले जाकर अपना लाइसेंस बनवाएं
जब भी तेज रफ़्तार में होती गाड़ी
पैदा हो सकती है इससे किसी की भी बर्बादी
सच्चे नागरिक की यही है शान
सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें
कभी न होगा किसी का नुकसान
ट्रैफिक नियमो का जो नहीं करता सम्मान
उसका परिवार सदा रहता परेशान
दुर्घटना से देरी भली
सड़क सुरक्षा नियमों को अगर अपनाओगे
खुद के साथ-साथ दूसरों की भी बचाओगे
खुद भी बचेंगे दूसरों को भी बचाएंगे
अगर हम सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाएंगे