50+ Krishna thoughts in Hindi | श्री कृष्ण के अनमोल वचन

Rate this post

श्री कृष्ण के अनमोल वचन, krishna thoughts in hindi, radha krishna thoughts in hindi, lord krishna thoughts in hindi, shri krishna thoughts in hindi, shree krishna thoughts in hindi, krishna thoughts in hindi images, mahabharat krishna thoughts in hindi,

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आपको श्री कृष्णा के द्वारा दिए गए प्रवचन (krishna thoughts in hindi) लिखे गए हैं यह प्रवचन गीता से लिए गए हैं। इनमे से ज्यादातर कोट्स महाभारत (mahabharat krishna quotes in hindi) के समय के हैं इन प्रवचनों में हमने कोई भी फेर बदल नहीं की है। साथ में ही आपको इन प्रवचनों की फोटो भी उपलब्ध करवाई गयी है। इससे आप इन्हे डाउनलोड करके अपने फेसबुक स्टोरी या व्हाट्सप्प स्टोरी आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं। साथ ही अगर आप इन्हे अपने जीवन में अपनाते हो तो आपकी जिंदगी में सफलता जरूर आएगी। तो जान लीजिये यह अनमोल वचन।

Krishna thoughts in Hindi

Krishna thoughts in Hindi

क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।

Krishna thoughts in Hindi

किसी दूसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने से अच्छा हैं की हम अपने स्वंय के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जियें।

Krishna thoughts in Hindi

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।

Krishna thoughts in Hindi

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।

Krishna thoughts in Hindi

एक उपहार तभी अच्छी और पवित्र लगता हैं जब वह दिल से किसी सही व्यक्ति को सही समय और सही जगह पर दिया जायें. और जब उपहार देने वाला व्यक्ति दिल उस उपहार के बदले कुच्छ पाने का उम्मीद ना रखता हो।

ये भी जाने – 50 Life Changing Chanakya Quotes In Hindi | आचार्य चाणक्य के अनमोल विचार।

Krishna thoughts in Hindi

आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने हृदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो, अनुशाषित रहो. उठो।

Krishna thoughts in Hindi

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है

Krishna thoughts in Hindi

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।

Krishna thoughts in Hindi

ऐसा कोई नही, जिसने भी इस संसार मे अच्छा कर्म किया हो और उसका बुरा अंत हुआ हो, चाहे इस काल मे हो या आने वाला काल मे।

Krishna thoughts in Hindi

व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदी वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे।

ये भी जाने –  पंचतंत्र की कहानियां 

Krishna thoughts in Hindi

प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी समान हैं।

Krishna thoughts in Hindi

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।

Krishna thoughts in Hindi

जो भी मनुष्य अपने जीवन अध्यात्मिक ज्ञान के चरणो के लिए दृढ़ संकल्पो मे स्थिर हैं, वह समान्य रूप से संकटो के आक्रमण को सहन कर सकते हैं. और निश्चित रूप से यह व्यक्ति खुशियाँ और मुक्ति पाने के पात्र हैं।

Krishna thoughts in Hindi

ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए।

Krishna thoughts  in Hindi

हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।

ये भी जाने – नैतिक कहानियां – moral stories in hindi

Krishna thoughts in Hindi

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना, इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

Krishna thoughts in Hindi

भगवान या परमात्मा की शांति उनके साथ होती हैं जिसके मन और आत्मा मे एकता हो, जो इच्छा और क्रोध से मुक्त हो, जो अपने खुद के आत्मा को सही मायने मे जनता हो।

Krishna thoughts in Hindi

प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं करता।

Krishna thoughts in Hindi

नरक के तीन द्वार हैं: वासना क्रोध और लोभ।

ये भी जाने- अकबर बीरबल की कहानियां 

Krishna thoughts in Hindi

किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।

Krishna thoughts in Hindi

अपने कर्म पर अपना दिल लगाए, ना की उसके फल पर।

Krishna thoughts in Hindi

भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी।

Krishna thoughts in Hindi

हम जो देखते हैं वो हम हैं, और हम जो हैं हम उसी वास्तु को निहारते हैं इसलिए जीवन मे हमेशा अच्छी और सकारत्मक चीज़ो को देखो और सोचें।

Krishna thoughts in Hindi

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।

ये भी जाने- तेनालीराम की कहानियां

Krishna thoughts in Hindi

तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं हैं, और फिर भी ज्ञान की बाते करते हो बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।

अगर आपको यह पसंद आए हो तो या आप और ज्यादा krishna quotes चाहते हैं तो मुझे कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Shares