कहानी लेखन प्रतियोगिता

आपको यह जानकार अति प्रसन्नता होगी कि हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) एक कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसमे इछूक व्यक्ति भाग लें सकते हैं जो कहानियाँ लिखने मे रुचि रखते हैं। इस प्रतियोगिता मे कोई भी भाग ले सकता है। इसलिए अगर आप एक अच्छी कहानी लिख सकते हैं तो इस प्रतियोगिता मे भाग जरूर लें और बेहतर इनाम पाएँ। या अगर आप एसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जो कहानी लिखने मे रुचि रखता है तो उसे यह जरूर शेयर करें। आइए जानते हैं कि प्रतियोगिता कैसे और कब आयोजित की जाएगी। साथ ही इनाम क्या होगा।

प्रतियोगिता कैसे और कब आयोजित की जाएगी

  • प्रतियोगिता 4 मई से शुरू है और पूरे एक महीने तक चलेगी यानि 4 मई से 4 जून तक।
  • प्रतियोगिता के चलते आप कभी भी अपनी कहानी हमारे व्हाट्स एप नंबर पर पीडीएफ़ के रूप मे सबमिट कर सकते हैं व्हाट्स एप नंबर फॉर्म पर दिया होगा।
  • 4 जून के बाद 5 दिन के अंदर 100 मे से 5 विजेता को चुने जाएंगे और लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिसका लिंक आपको व्हाट्स एप पर प्राप्त होगा।

विजेताओं को निम्न इनाम दिये जाएंगे

  • पहले विजेता को 2000 रुपए का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसकी कहानी को फोटो और नाम के साथ हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) पर पब्लिश किया जाएगा ।
  • दूसरे विजेता को 1500 रुपए का इनाम दिया जाएगा और साथ ही उसकी कहानी को फोटो और नाम के साथ हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) पर पब्लिश किया जाएगा ।
  • तीसरे विजेता को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसकी कहानी को फोटो और नाम के साथ हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) पर पब्लिश किया जाएगा ।
  • चौथे विजेता को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा और साथ ही उसकी कहानी को फोटो और नाम के साथ हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) पर पब्लिश किया जाएगा ।
  • पांचवे विजेता को 300 रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसकी कहानी को फोटो और नाम के साथ हमारी वैबसाइट (hindisuccessstories.in) पर पब्लिश किया जाएगा ।
  • बाकी बचे सभी भाग लेने वाले व्यक्तियों की कहानी को उनकी फोटो के साथ इस वैबसाइट पर पब्लिश कर दिया जाएगा।

प्रतियोगिता मे भाग कैसे लें और शर्तें

  • प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आप भाग लें बटन पर क्लिक करके रेजीस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं ।
  • प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आपको मात्र 100 रुपए फीस जमा करवानी होगी जिसे आप रेजीस्ट्रेशन फॉर्म पर दी गयी upi id पर भेज सकते हैं।
  • अगर आप बिना फीस भरे कहानी हमे भेजते हैं तो आपकी कहानी मान्य नहीं होगी।
  • अगर हमारे पास 4 मई से 4 जून तक 40 से कम कहानियाँ लोग भेजते हैं तो आपकी फीस 4 दिन के अंदर वापिस कर दी जाएगी और अगर 50 से 100 कहानियाँ हमारे पास आ जाती हैं तो विजेता चुने जाएंगे।
  • कृपया करके कहानी कहीं से कॉपी करके न दें।
  • कहानी न ज्यादा लंबी हो न ज्यादा छोटी।
  • निश्चित रहें आपके साथ किसी प्रकार का स्पैम या धोखाधड़ी नहीं कि जाएगी। क्योंकि यह वैबसाइट बिलकुल सुरक्षित है साथ ही किसी भी सवाल के लिए आप मुझे 9015041063 पर व्हाट्स एप संदेश भेज सकते हैं।

प्रतियोगिता मे भाग लें

Shares