best fire safety slogan in hindi, fire safety slogan in hindi language
आग से तभी होगी सुरक्षा पूरी
जब रखोगे इससे उचित दुरी
जहाँ हो आग लगने की आशंका
सुरक्षा पूरी रखे
नहीं तो बन जाएगी जलती लंका
रखें हो ज्वलनशील पदार्थ जहाँ
आग से सुरक्षा रखे पूरी वहां
जब भी बिजली की आग हो बुझानी
कभी न इस्तेमाल करो वहां पानी
आग से रखो अपनी पूरी सुरक्षा
तभी होगी आपकी और अन्य की रक्षा
भड़कती हुई आग से बनाये उचित दुरी
तभी होगी आपकी सुरक्षा पूरी
अगर आग की दुर्घटनाओं को रखना हो बंद
तो अग्निशमन यंत्रो का पूरा रखो प्रबन्ध
भड़कती हुई आग के पास जाओगे
खुद को खतरे में पाओगे
एक बात याद रखें जरूर
बच्चों को आग से रखें दूर
खतरा हो आग लगने का जहाँ
चेतावनी सन्देश अवश्य लगाए वहां
अग्नि दुर्घटना वही घटेगी
जहाँ लापरवाही बढ़ेगी
अग्नि सुरक्षा को अपनाएंगे
खुद को दुर्घटनाओं से बचाएंगे
अगर आग से खेलोगे
तो बड़ी मुसीबतों की झेलोगे
अग्नि सुरक्षा से नाता जोड़ो
लापरवाही करना छोड़ो
अग्नि सुरक्षा है जरूरी
तभी रहेगी सुरक्षा पूरी
आग से बचानी हो जान
अग्निशमन का करो इस्तेमाल
अग्नि सुरक्षा पर दो ध्यान
अग्नि के बारे में लो पूरा ज्ञान
अगर आग का हो जाये कोई शिकार
जल्दी से करो उसका सही उपचार
आग लगी हो ज्यादा जहाँ
फायर ब्रिगेड को बुलाओ वहां
अग्नि सुरक्षा उपकरणों का रखें उचित रखरखाव
तभी होगा अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव