बीरबल
एक दिन बादशाह राजकीय कामों से अवकाश पाकर अपने दर्बार में बैठे थे। इधर उधरकी बातें भी हो रही थी। तब बादशाह ने पूछा-गर्मी, बर्सात, जाड़ा, हेमन्त, शिशिर और बसन्त इन छहों ऋतुओं में सर्वोत्तम ऋतु कौन है ?”
दरबारियों ने अपनी अभिरुचि के अनुसार किसी ने कुछ और किसी ने कुछ बतलाया, परन्तु उनका मतैक्य न हुआ। तब बादशाह बीरबल से पूछे-“बीरबल ने तुरत उत्तर दिया-“पृथ्वीनाथ ! पेट भरों को सभी ऋतुवें अच्छी होती हैं, भूखों के लिये एक भी नहीं यानी सभी बुरी होती हैं।”
ये भी जाने : कुछ भी नहीं बचा | akbar birbal stories in hindi